Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
1980-90के दौरसे बॉलीवुड की फिल्माें में सक्रिय रहे एक्टर चंकी पांडेकी बेटी अनन्या पांडे ने हाल ही में असम में हुए फिल्मफेयर 2020 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के लिए बेस्ट डेब्यू अवाॅर्ड से नवाजा गया.
बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड जीतने वाली अनन्या पांडे बेहद खुश हैं. हालांकि इस शो में उनके पिता एक्टर चंकी पांडे शामिल नहीं हो पाए थे. अब बेटी के अवार्ड मिलने के बाद एक्टर चंकी पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वह अनन्या की फिल्मफेयर अवार्ड पर खुशी जताते हुए काफी इमोशनल हो गए.
एक मीडिया हाउस को दिये इंटरव्यू में चंकी पांडे ने कहा कि जो सम्मान उन्हें 34 साल में नहीं मिला, वो उनकी बेटी ने कम उम्र में कमा लिया है. एक पिता होने के नाते उन्हें अपनी बेटी पर आज बेहद गर्व हो रहा है.
चंकी ने बताया कि अपने लंबे करियर में ‘तेजाब’, ‘आंखें’, ‘हाउसफुल’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी फिल्मों के लिए उन्हेंचार बार फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेशन मिला लेकिन वो कभी नहीं जीत सके.
चंकी ने आगे बताया कि ऐसे में जब अनन्या को नॉमिनेशन मिला तो मैं काफी उत्साहित हो गया, लेकिन जैसे ही अनन्या ने ट्रॉफी जीती, मैं इमोशनल हो गया और रोने लगा. मुझे भरोसा नहीं हो रहा था. जाहिर है वो इसकी हकदार थी. मैं इसका शो का हिस्सा नहीं बन पाया अपने पुराने कमिटमेंट के चलते. लेकिन मेरी पत्नी उसके साथ थी. अनन्या बचपन से ही मिरर के सामने फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने की एक्टिंग करती थी, लेकिन अब वो सही में इस सम्मान की हासिल कर चुकी है.
बतातेचलें कि ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2’ करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’की अगली कड़ी थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट,वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और ऋषि कपूर थे.
वहीं,नयी फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और आदित्य सील जैसे सितारे नजर आये थे. इस फिल्म के बाद अनन्या ‘पति, पत्नी और वो’ में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, वह ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में काम कर रही हैं.