बिग बॉस 13 को सिद्धार्थ शुक्‍ला के रूप में शो को विनर मिल गया है. आसिम रियाज दूसरे स्‍थान पर रहे. टॉप 3 में आसिम, सिद्धार्थ और शहनाज गिल पहुंचे थे. सिद्धार्थ टीवी इंडस्‍ट्री का जानामाना नाम हैं. वहीं आसिम को इस शो से पहले कम ही लोग जानते थे. इस शो से उन्‍हें खासा पहचान मिली.

सिद्धार्थ और आसिम शुरू से एकदूसरे का कड़ी टक्‍कर देते नजर आये थे. यह सीजन इन दो कंटेस्‍टेंट की दोस्‍ती और लड़ाई दोनों के लिए याद रखा जायेगा. अंत‍ तक दोनों के बीच एक कंपीटीशन दिखा.

सिद्धार्थ को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं तो कुछ लोगों ने उन्‍हें ट्रोलभी कर रहे हैं. लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बिग बॉस शो को बॉयसड और फिक्स बताया हालांकि अब इसपर सिद्धार्थ और आसिम दोनों के बयान आये हैं.

इंडियन एक्सप्रेस को दिये एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला कहा,’ यह बहुत दुख की बात है कि लोग इस तरह से सोचते हैं. मैंने काफी मुश्किल से इस सफर को पूरा करने के बाद यह टाइटल जीता है. ऐसे में जब कोई सवाल उठाता है तो दुख होता है. जो लोग ऐसा सोचते हैं उनके लिए मैं सॉरी फील करता हूं."

वहीं हाल ही में एक इंटरव्‍यू में आसिम ने कहा,’ ऐसा कुछ भी नहीं है. फिक्स्ड कुछ भी नहीं होता…ऑडियंस के प्यार की वजह से मैं यहां तक पहुंचा और वो (सिद्धार्थ शुक्‍ला) जीते. यह सब रियल है, जो है सबके सामने है.’ हालांकि आसिम के फैंस को लगता है कि यह शो उन्‍हें जीतना चाहिए था.