Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बिग बॉस 13 के फिनाले को अब कुछ ही दिन बाकी है. बीते एपिसोड में एक जानमानी शख्सियत ने घर में इंट्री की और सभी घरवालों से तीखे सवाल पूछे. इस शख्सियत के निशाने पर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई भी आये. दोनों ने अपने निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किये. उन्होंने इसका भी खुलासा कि दोनों के बीच झगड़े किसी वजह से हुए.
सिद्धार्थ के जवाबों को सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. इसके आगे का एपिसोड आज प्रसारित होगा. इससे पहले एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ अपने और रश्मि के रिश्ते के बारे में खुलासा करते नजर आ रहे हैं.
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,’ सर, बात उठी है तो मैं आपको बता ही देता हूं. मैं रश्मि को पहले बहुत ज्यादा पसंद करता था. लेकिन सेट पर एक बार इसने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद चीजें खराब हो गई. एक बार शो के दौरान इसने एक इंटरव्यू दिया था जो छपा था जिसमें इसने यह कहा था कि मुझे इन चीजों से ज्यादा परेशानी होती है. इसने जो वजह बताई थी उसमें से 10 में से 9 चीजें तो यह खुद करती थीं.’
सिद्धार्थ ने आगे कहा,’ मैंने मेकर्स से बात की, उन्होंने कहा कि ये तुम नहीं यह खुद करती है. इसके बाद चीजें खराब होने लगी. रश्मि कितना झूठ बोल सकती है इस बात से साफ होता है.’
बता दें कि इससे पहले रश्मि देसाई को कठघरे में खड़ा किया गया था. उन्होंने बताया था कि, हमदोनों के बीच बातचीत पूरी तरह बंद थी. तब सिद्धार्थ ने आरती को कहा था कि वह रश्मि से मुझे मिलवाये. जिसके बाद आरती मुझे सिद्धार्थ से मिलवाने लेकर गयी थी. हमदोनों के बीच बात हुई थी. सिद्धार्थ कुछ बातें क्लीयर करना चाहते थे.
बता दें कि इस वक्त घर में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, आसिम रियाज़, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा और आरती सिंह मौजूद हैं.