शिल्‍पा शेट्टी भले ही बड़े पर्दे से पिछले 6 सालों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया और टीवी की दुनिया में वह छाईं रहती हैं. वह अक्‍सर अपने फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. वह अपने एक्‍सरसाइज़ की तसवीरों की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं और अक्‍सर स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन का लुत्‍फ उठाती भी नजर आ जाती हैं.

अब शिल्‍पा शेट्टी ने एक वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह एक सैं‍डल की हील खाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. इससे पहले की आप ज्‍यादा सोचें हम बता दें कि यह सैंडल चॉकलेट से बनी है.

इस वीडियो के साथ शिल्‍पा ने शानदार कैप्‍शन भी लिखा है. उन्‍होंने लिखा,’ जूता खाओगे ? एक खास संडे खास शेप वाले चॉकलेट के साथ. #sunday #sundaybinge #dessert #fun #cheatday.’ वीडियो में शिल्‍पा अलग-अलग प्रकार के चॉकलेट से सजे प्‍लेट के सामने नजर आ रही हैं. उन्‍हें जूते वाला हील सबसे आकर्षक लगा और देखते ही देखते वह हील खा गईं.

बता दें कि शिल्‍पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्‍ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. वे हेल्‍दी और पोषक तत्‍वों से भरपूर डायट लेती है. वह योग और एक्‍सरसाइज से खुद को फिट रखती हैं. शिल्‍पा शेट्टी भले कितनी ही बिजी क्‍यों न हों, वह एक्‍सरसाइज करना नहीं भूलतीं.