बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्‍ला और आसिम रियाज़ की दोस्‍ती और दुश्‍मनी ने खूब सुर्खियां बटोरी. एक बार दोनों आपस में भिड़ गये. दोनों को इस तरह से लड़ते देख घरवाले भी हैरान हर गये. दोनों के बीच धक्‍का मुक्‍की हुई और दोनों का बीच बचाव करने के लिए घरवालों और फिर बिग बॉस को बीच में आना पड़ा.

एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ शुक्‍ला तुरंत शो छोड़ने की बात कर रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि हिना खान शो में एलीट क्‍लब को नया सदस्‍य का चुनाव करने आती हैं.

एलीट क्‍लब के लिए तीन दावेदार आरती सिंह, रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा. इन तीनों को घरवालों के उम्‍मीदों पर खरा उतरना है जिसके बाद वह एलीट क्‍लब की सदस्‍य बन जायेंगी. मिस्‍टर खबरी नामक इंस्‍टाग्राम प्रोमो में दिख रहा है कि सभी घरवाले गार्डन एरिया में बैठे हैं. तभी किसी बात को लेकर सिद्धार्थ और आसिम के बीच झगड़ा हो जाता है.

आसिम, सिद्धार्थ को कहते नजर आ रहे हैं – शांत हो जा. अपने आप को कंट्रोल करना होगा तुम्‍हारी सेहत के लिए यह अच्‍छा नहीं है.’ आसिम की बात सुनकर सिद्धार्थ भड़क जाते हैं और दोनों का झगड़ा शुरू हो जाता है. हिना खान दोनों को रोकने की कोशिश करती है लेकिन दोनों इसे अनसुना कर देते हैं.

इसके बाद दोनों को बिग बॉस कन्‍फेशन रूम में बुलाते हैं. वह बिग बॉस से कहते हैं कि, यह मुझे छेड़ता रहता है और इसका कोई अंत नहीं है. मैं यह शो छोड़ रहा हूं, अभी तुरंत. यह इस शो में रह सकता है.’ दरअसल दोनों को झगड़ा एलीट क्‍लब टास्‍क के दौरान शुरू हुआ था. आसिम इस टास्‍क के संचालक थे. टास्‍क के दौरान विशाल घोड़े से उतरकर दूसरी तरफ बैठ जाते हैं. टास्‍क के दौरान ऐसा करने की इजाजत नहीं थी. सभी घरवाले उन्‍हें ऐसा करते हुए देख लेते हैं लेकिन आसिम नहीं मानते और कहते हैं कि उन्‍होंने नहीं देखा. इस बात से सिद्धार्थ नाराज हो जाते हैं और आसिम से उनका झगड़ा शुरू हो जाता है.