नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य की शादी को लेकर पिता उदित नारायण ने कह दी ये बात…

नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य नारायण की शादी की अफवाहें पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है. दरअसल पिछले दिनों इंडियन आइडल के सेट पर शो की जज नेहा कक्‍कड़ के परिवार और आदित्‍य के परिवार ने दोनों का रिश्‍ता तय किया था और शादी के लिए 14 फरवरी की तारीख भी तय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 9:38 AM
an image

नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य नारायण की शादी की अफवाहें पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है. दरअसल पिछले दिनों इंडियन आइडल के सेट पर शो की जज नेहा कक्‍कड़ के परिवार और आदित्‍य के परिवार ने दोनों का रिश्‍ता तय किया था और शादी के लिए 14 फरवरी की तारीख भी तय की थी. जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने जोर पकड़ा.

नेहा और आदित्‍य की शादी को लेकर खबरें भी वायरल हो रही हैं. अब इसे लेकर आदित्‍य नारायण के पिता उदित नारायण का रिएक्‍शन आया है. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा,’ नेहा बहुत प्‍यारी लड़की है और गाती भी बहुत अच्‍छा है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे नेहा पसंद है और सिर्फ हमें ही नहीं वह सभी को बेहद पसंद है. उन्‍होंने इंडस्‍ट्री में मेहनत से एक खास मुकाम हासिल किया है. मैं उनके गाने अक्‍सर सुनता रहता हूं.’

नेहा और आदित्‍य को लेकर उन्‍होंने कहा,’ दोनों एकदूसरे को अच्‍छी तरह जानते हैं, लेकिन इसके अलावा मुझे कुछ भी नहीं पता. टीवी पर दोनों की शादी की खबरें तो आ रही है लेकिन मुझे नहीं पता कि दोनों शादी कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो मुझे खुशी होगी कि हमारे फैमिली में एक फीमेल सिंगर आयेगी.’

बता दें कि पिछले साल नेहा कक्‍कड़ का हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद वह बुरी तरह टूट गईं थी. वह डिप्रेशन में चली गई थीं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर अपनी दिल की बातें शेयर की थी. हालांकि नेहा ने समय के साथ खुद को संभाला. अब वह अपने करियर में बिजी हैं. फिलहाल वह विशाल और हिमेश रेशमिया के साथ इंडियन आइडल को जज कर रही हैं. उन्‍हें दर्शकों को खूब प्‍यार मिल रहा है.

Exit mobile version