नीना गुप्‍ता अक्‍सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे अक्‍सर अपने करियर और निजी रिश्‍तों के संघर्ष को लेकर खुलकर अपने विचार प्रकट करती हैं. अब दिग्‍गज अभिनेत्री ने अपने रिश्‍ते को लेकर स्‍ट्रगल की कहानी बयां की है. वे एक मजबूत महिला और सिंगल मदर के तौर पर जानी जाती हैं. बिना शादी के बेटी मसाबा को जन्‍म देने और उसे पालने को लेकर उन्‍होंने अपने संघर्षों के बारे में बात की है.

नीना गुप्‍ता ने मुंबई मिरर से बातचीत में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले. उन्‍होंने कहा,’ अगर मुझे अपनी जिंदगी में हुई एक गलती सुधारने का मौका मिलता तो मैं कभी बिना शादी के मां नहीं बनना चाहतीं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ हर बच्‍चे को माता-पिता दोनों की जरूरत होती है. मैं हमेशा ईमानदारी से मसाबा के साथ सबकुछ शेयर करती रही इसलिए हमारे रिश्‍ते पर इसका असर नहीं पड़ा. लेकिन उसने भी बहुत संघर्ष किया है.’

बता दें कि, क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक सर विवियन रिचर्ड्स और अभिनेत्री नीना गुप्‍ता के रिलेशन ने खूब सुर्खियों बटोरी थीं. विवियन के साथ ही उन्‍होंने बेटी मसाबा गुप्‍ता को जन्‍म दिया था. नीना और विवियन की कभी शादी नहीं हुई. विवियन पहले से शादीशुदा थे. नीना ने बेटी को सिंगल मदर के तौर पर अकेले ही पाला. आज मसाबा एक जानीमानी फैशन डिजायनर हैं.

वहीं 60 वर्षीया नीना गुप्‍ता अपनी सेकेंड इनिंग जमकर इंज्‍वॉय कर रही हैं. साल 2018 में फिल्‍म बधाई हो में उनकी एक्टिंग को जमकर सराहा गया. उन्‍हें इस फिल्‍म के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इनदिनों वह अपनी आनेवाली फिल्‍म पंगा को लेकर व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में वे कंगना रनौत की मां का किरदार निभानेवाली हैं.