दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘छपाक’ के प्रमोशन में बिजी हैं. वे कई टीवी शोज़ में नजर आ रही हैं. इस बीच खबरें थी कि दीपिका पादुकोण फिल्‍म के प्रमोशन के लिए सलमान खान के रियेलिटी शो बिग बॉस 13 में भी नजर आ सकती हैं. लेकिन खबरें आईं कि दीपिका ने नाराज होकर शूटिंग छोड़ दी और सेट से चली गईं.

इसके बाद ऐसी भी खबरें आई कि दीपिका गुस्‍से में सलमान खान का शो बीच में ही छोड़ कर चली गई थी. लेकिन अब इसपर दीपिका ने प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसा कोई सीन ही नहीं था.

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार दीपिका ने मीडिया से कहा कि उनका बिग बॉस में जाकर फिल्‍म को प्रमोट करने की कोई बात ही नहीं हुई थी. उनका बिग बॉस में जाने का कोई प्‍लान ही नहीं है. दीपिका ने गुस्‍से में शो छोड़ने की खबरों को सिरे से खारिज किया है. उन्‍होंने ऐसी खबरों को महज अफवाह बताया.

गौरतलब है कि, बिग बॉस के फैन क्‍लब से ऐसी खबरें आई थीं कि दीपिका ने वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग करने से मना कर दिया. दरअसल शूटिंग लेट शुरू होने की वजह से दीपिका सेट छोड़कर चली गई थीं. उन्‍होंने प्रीमियर में शामिल होना था इसलिए वह शूट बीच में छोड़कर निकल गईं. लेकिन अभिनेत्री ने ऐसी खबरों पर विराम लगा दिया है.

बता दें कि इस वीकेंड का वार एपिसोड में अजय देवगन और काजोल अपनी आनेवाली फिल्‍म तानाजी : द अनसंग वॉरियर के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आनेवाली फिल्‍म पंगा को प्रमोट करने पहुंची थीं. सभी कलाकार बिग बॉस हाउस में भी गये थे और कंटेस्‍टेंट को कई शानदार टास्‍क भी दिये थे.