”अय्यर और भल्‍ला” फैमिली की ”200 कडिया” पूरी

अय्यर और भल्‍ला फैमिली की कहानी यानि एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ ने 200 कड़ियां पूरी कर ली हैं. इस मौके पर धारावाहिक के सेट पर जश्न हुआ. इस सीरीयल को दर्शकों का बढिया रिस्‍पांस मिला है. यह धारावाहिक पिछले साल दिसंबर में स्टार प्लस चैनल पर लॉन्‍च हुआ. लॉन्‍च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 10:31 AM
an image

अय्यर और भल्‍ला फैमिली की कहानी यानि एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ ने 200 कड़ियां पूरी कर ली हैं. इस मौके पर धारावाहिक के सेट पर जश्न हुआ. इस सीरीयल को दर्शकों का बढिया रिस्‍पांस मिला है.

यह धारावाहिक पिछले साल दिसंबर में स्टार प्लस चैनल पर लॉन्‍च हुआ. लॉन्‍च के समय एकता कपूर ने कहा था कि वह इसकी विषय सामग्री को लेकर आश्वस्त हैं. यह दिल्ली निवासी दो पड़ोसियों- अय्यर और भल्ला की एक शहरी कहानी को लेकर शुरू हुआ था.

इस सीरीयल में दो अलग-अलग फैमीलीज के लाइफ में उतार-चढाव को दिखाया गया है. ‘ईशी मां’ का किरदार निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी इस मौके पर खासा खुश थी. उनका कहना है कि ‘ये है मोहब्बतें’ के पूरे परिवार के लिए बहुत बडी बात है, हमें दर्शकों से भी अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है.

धारावाहिक को सराहना और इसके प्रमुख नायक-नायिका दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल को दर्शकों से खूब प्यार मिला.200 कड़ियां पूरी होने का जश्न मनाने के लिए धारावाहिक के कलाकारों और कर्मियों ने सेट पर केक काटे.

रमन भल्‍ला और ईशिका की जोडी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. रूही के किरदार ने भी दर्शकों के दिल में जगह बनाई है.

Exit mobile version