Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए सौ करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. निर्माताओं ने गुरुवार को यह जानकारी दी. फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी.
धर्मा प्रोडक्शंस ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया- साल की शुरुआत में इससे बेहतर कोई खबर है? यह #गुडन्यूज है! हम पर अपना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद.
इसी के साथ फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने बुधवार तक 117.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.
इसके साथ ही ‘गुड न्यूज’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अक्षय की लगातार छठी फिल्म बन गई. इससे पहले उनकी ‘हाउसफुल 4’, ‘मिशन मंगल’, ‘केसरी’, ‘गोल्ड’ और ‘हाउसफुल 3’ ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.
राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुड न्यूज’ में अक्षय के अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं.