Chhapaak के बारे में मेघना गुलजार ने कही यह बात…

मुंबई : निर्देशक मेघना गुलजार ने कहा कि उन्होंने ‘छपाक’ को पूरी संवेदनशीलता और कलात्मक तरीके से बनाया है. इस फिल्म की कहानी तेजाब पीड़िता और सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन आधारित पर है. मेघना इस कहानी को सदमा और जीत की कहानी बताती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यह दिखाने में सावधानी बरतनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 10:19 PM
an image

मुंबई : निर्देशक मेघना गुलजार ने कहा कि उन्होंने ‘छपाक’ को पूरी संवेदनशीलता और कलात्मक तरीके से बनाया है. इस फिल्म की कहानी तेजाब पीड़िता और सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन आधारित पर है.

मेघना इस कहानी को सदमा और जीत की कहानी बताती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यह दिखाने में सावधानी बरतनी थी कि तेजाब किसी पीड़ित के चेहरे को कितना नुकसान पहुंचाता है और इस दौरान दर्शकों का ध्यान भी पीड़िता की कहानी पर बांधे रखना था.

निर्देशक ने एक साक्षात्कार में बताया, तेजाब हमले के बारे में एक आम धारणा है कि जब हमला होता है तो उसी दौरान त्वचा गल जाती है और गिर जाती है. जबकि ऐसा नहीं होता है.

यह एक गर्म पानी से जलने जैसा है और समय के साथ-साथ त्वचा बिगड़ती जाती है. उन्होंने कहा कि कोई भी फिल्म निर्माता की संवेदनशीलता पर निर्भर करता है. ‘छपाक’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी का किरदार अदा किया है.

Exit mobile version