आसिम की फैन हुईं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी, कह दी ये बात

टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस में इनदिनों जबरदस्‍त बवाल चल रहा है. आये दिन में घर में तीखी बहस और धक्‍का-मुक्‍की देखने को मिल रही है. इन सबके बीच घर में प्‍यार का किस्‍सा भी शुरू हो गया है. हम बात कर रहे हैं पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की. दोनों ने खुलेआम एकदूसरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 9:17 AM
an image

टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस में इनदिनों जबरदस्‍त बवाल चल रहा है. आये दिन में घर में तीखी बहस और धक्‍का-मुक्‍की देखने को मिल रही है. इन सबके बीच घर में प्‍यार का किस्‍सा भी शुरू हो गया है. हम बात कर रहे हैं पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की. दोनों ने खुलेआम एकदूसरे के लिए प्‍यार का इजहार करना शुरू कर दिया है.

वहीं इसकी खबर पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को भी है जो बाहर से सबकुछ देख रही हैं. आकांक्षा पहले भी पारस और माहिरा के रिश्‍ते पर अपनी नाराजगी व्‍यक्‍त कर चुकी हैं. हालांकि अब वह पारस के दुश्‍मन माने जा रहे आसिम रियाज की तारीफ करती दिख रही हैं.

हाल ही में टेलीचक्‍कर को दिये एक इंटरव्‍यू में आकांक्षा ने पारस और माहिरा के बारे में खुलकर बातें की. आकांक्षा ने कहा,’ मुझे दोनों की नजदीकियों से परेशानियां हो रही है. मुझे तब बहुत फनी लगा जब उन्‍होंने मेरे बारे में कहा कि यह दबाव वाला रिलेशनशिप है और वह रोती रहती हैं. अगर उन्‍होंने मुझे पहले कभी ऐसा बोला होता तो मैं तुरंत उन्‍हें छोड़ देती.’

इस दौरान आकांक्षा ने पारस और आसिम की लड़ाई पर भी बात की. उन्‍होंने कहा कि, उस लड़ाई में मुझे पारस का बर्ताव गलत लगा. पारस ऑनेस्‍ट है और उसका वह बिहेवियर शो में नहीं दिख रहा है. मुझे लगता है कि उसकी वह क्‍वालिटीज शो में दिखनी चाहिये जो आसिम दिखा रहा है, इसलिए वह लोगों को पसंद आ रहा है.’

आकांक्षा ने यह भी कहा कि, वह पारस के अलावा किसी को टॉप में देखती हैं तो वह आसिम हैं. वह अच्‍छा गेम खेल रहा है. एक वक्‍त तक आसिम को कोई नहीं जानता था लेकिन अब सब उस जानते हैं.’ वहीं मजबूत दावेदारों में आकांक्षा ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्‍ला का भी नाम लिया. बता दें कि पिछले कुछ समय से पारस और सिद्धार्थ का झगड़ा आसिम से चल रहा है.

Exit mobile version