कॉमेडियन ने नेहा कक्‍कड़ के साइज पर किया भद्दा कमेंट, भड़कीं सिंगर

सिंगर नेहा कक्‍कड़ और उनके भाई टोनी कक्‍कड़ ने कॉमेडियन गौरव गेरा के कॉमेडी वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. गौरव ने एक एक्‍ट में नेहा कक्‍कड़ को उनकी बॉडी साइज और शेप को लेकर उनका मजाक उड़ाया. नेहा कक्‍कड़ ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर इस पूरी प्रकरण को लेकर नाराजगी जाहिर की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2019 9:51 AM
an image

सिंगर नेहा कक्‍कड़ और उनके भाई टोनी कक्‍कड़ ने कॉमेडियन गौरव गेरा के कॉमेडी वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. गौरव ने एक एक्‍ट में नेहा कक्‍कड़ को उनकी बॉडी साइज और शेप को लेकर उनका मजाक उड़ाया. नेहा कक्‍कड़ ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर इस पूरी प्रकरण को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

गौरव अपने इस एक्‍ट में एक नर्स का किरदार निभा रहे हैं. डा. प्राण लेले नामक यह शो सोनी मैक्‍स चैनल पर फिल्‍मों के बीच में टेलीकास्‍ट किया जाता है. हालांकि नेहा की नाराज़गी के बाद चैनल ने इस वीडियो को हटा दिया है.

नेहा कक्‍कड़ ने क्‍या कहा

नेहा ने लिखा,’ इस तरह की अपमानजनक सामग्री बनाने के लिए इन लोगों पर शर्म आनी चाहिए! मेरे बारे में लोग जानते हैं कि मैं मुझ पर बनने वाली कॉमेडी की मैं कितनी सराहना करती हूं लेकिन यह पूरी तरह से बकवास था. मेरे नाम का इस्‍तेमाल करना बंद करो, मेरे गानों पर आनंद लेना, नाचना-अभिनय करना बंद करो अगर तुम मुझसे बहुत नफरत करते हो तो.’ उन्‍होंने आगे लिखा,’ इतना इंज्‍वाय करते हो मेरे गानों पर, अच्‍छा वक्‍त बीताते हो, अपने गर्लफ्रेंड-ब्‍वॉयफ्रेंड को मेरे लव सॉन्‍गस सुनाते हो, उसके बाद भी इतना बुरा लिखते हो ? शर्म नहीं आती ?’

नेहा के भाई का फूटा गुस्‍सा

टोनी कक्‍कड़ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’ आप छोटे से टाउन से अपने दम और संघर्ष के बल पर इस मुकाम को हासिल करनेवाली लड़की की ऐसे इज्‍जत करते हैं. एक छोटी लड़की होने की वजह से मेरी बहन पहले ही बहुत कुछ झेल चुकी है. क्‍या आप इस बात को समझते हैं कि जब आप उसके शरीर के आकार का मजाक बनाते हैं तो वह किस स्थिति से गुजर रही होती है.’

क्‍या है मामला

इस एक्‍ट में एक छोटी सी लड़की ग्‍लैमरस कपड़ों में सेल्‍फी लेते हुए आती है. इस किरदार का नाम नेहा शक्‍कर है जिसने खुद को एक ‘हॉट बदसूरत लड़की’ कहा. शो में लड़की की साइज का मजाक बनाया गया. उसे एक छोटा सा ब्‍लूटूथ स्‍पीकर कहा गया. इसके बाद नेहा के गाने दो पेग मार का भी जिक्र किया गया. गौरव का किरदार नेहा को कहता है- इस भौंडी से शक्‍ल को लेकर जब माइक सामने गाने जाती हो, वह मुंह नहीं फेर लेता.’ इस एक्‍ट में कीकू शारदा डॉक्‍टर के किरदार में हैं, जबकि गौरव नर्स का रोल निभा रहे हैं.

Exit mobile version