अनन्या पांडे ने कपिल शर्मा शो पर बताया है कि उनके पिता चंकी पांडे अकसर उनकी गलत उम्र बताकर उनका हाफ टिकट लेते थे.
उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की सफलता पर चंकी से पार्टी ना मिलने पर कहा, मुझे तो लगता है कि ‘पति पत्नी और वो’ की सफलता पर मुझे उनको पार्टी देनी पड़ेगी.
आपको बता दें कि अनन्या पांडे ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने बॉलीवुड करियर की सफल शुरुआत की. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया थे.
अब अनन्या पांडे की नयी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी टीम लगी हुई है और इसी के लिए अनन्या पांडे अलग-अलग शोज पर जा रही हैं.