‘बिग बॉस 13’ में इनदिनों सिद्धार्थ शुक्‍ला और आसिम रियाज की लड़ाई सुर्खियों में बनी हुई है. कई बार दोनों एकदूसरे पर कमेंट्स करते नजर आये हैं और बात धक्‍का-मुक्‍की तक पहुंच गई है. हाल ही में हुए कैप्‍टेंसी टास्‍क में भी सिद्धार्थ और आसिम एकदूसरे पर भड़कते नजर आये. आज वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान दोनों सदस्‍यों की क्‍लास लेते नजर आयेंगे.

https://twitter.com/TheKhbri/status/1197877959261966338?ref_src=twsrc%5Etfw

‘द खबरी’ के ट्विटर हैंडल के अनुसार सलमान, सिद्धार्थ शुक्‍ला पर बुरी तरह भड़क गये हैं. उन्‍होंने सिद्धार्थ की जमकर क्‍लास ली है. वीकेंड का वार एपिसोड शनिवार को प्रसारित होगा.

स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, वीकेंड के वार की शूटिंग चल रही थी, इसी दौरान सलमान खान, सिद्धार्थ पर बुरी तरह भड़क गये. उन्‍होंने सिद्धार्थ को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्‍होंने गुस्‍से में सिद्धार्थ से यह भी पूछ लिया कि, तुझे इस इंडस्‍ट्री में काम करना है या नहीं.

बता दें कि, सिद्धार्थ शुक्‍ला बिग बॉस के एक मजबूत कंटेस्‍टेंट बनकर उभरे हैं. बिग बॉस का पूरा गेम ही उनकी इर्द-गिर्द घूम रहा है. इसके अलावा वे लगातार विवादों में भी छाये हुए हैं. वे बार-बार हिंसक हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्‍ला के बर्ताव पर कई यूजर्स नाराजगी जता चुके हैं. हाल ही में उन्‍हें घर से बाहर निकालने के लिए ट्रेंड भी चल पड़ा था.

पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ और आसिम लगातार एकदूसरे के साथ फिजिकल हो रहे हैं. सलमान खान पर भी आरोप लगे कि वह सिद्धार्थ शुक्‍ला का पक्ष ले रहे हैं. हालांकि इससे पहले महिरा शर्मा से लड़ाई के बाद बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्‍ला को सजा के रूप में दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर चुके हैं. हालांकि अब सिद्धार्थ पर सलमान जमकर बरसने वाले हैं.