Bigg Boss 13 : आलिया के बाद इस कंटेस्‍टेंट ने मुंबई को बताया भारत की राजधानी, ट्रोल

‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल अपनी अजीग हरकतों की वजह से अक्‍सर सुर्खियों में बने रहते हैं. घर में उनकी हरकतें कभी तो खूब हंसाती है और कभी गुस्‍सा भी दिलाती है. एक बार फिर शहनाज ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद शहनाज गिल सुर्खियों में आ गई हैं. उन्‍हें जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 11:05 AM

‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल अपनी अजीग हरकतों की वजह से अक्‍सर सुर्खियों में बने रहते हैं. घर में उनकी हरकतें कभी तो खूब हंसाती है और कभी गुस्‍सा भी दिलाती है. एक बार फिर शहनाज ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद शहनाज गिल सुर्खियों में आ गई हैं. उन्‍हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

हाल ही में बिग बॉस हाउस में एक क्विज टास्‍क हुआ था. इस दौरान शहनाज से भारत की राजधानी के बारे में पूछा गया था. उन्‍होंने बिना सोचे झट से मुंबई को भारत की राजधानी बता दिया. इसके बाद उन्‍हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा.

यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी ऐसे ही जवाब को लेकर ट्रोलर्स का निशाना बन चुकी हैं. 3 साल पहले आलिया, करण जौहर के शो कॉफी विद करण में मेहमान बनकर पहुंची थीं. इस दौरान करण ने आलिया से पूछा था , भारत की राजधानी क्‍या है ? आलिया ने भी मुंबई कहा था. जिसके बाद उन्‍हें ट्रोल किया गया था.

बिग बॉस के घर में टास्‍क के दौरान सिद्धार्थ और विशाल ने शहनाज से कुछ जनरल नॉलेज के सवाल पूछे थे. उन्‍होंने शहनाज से पूछा था,’ 7 महाद्वीपों के नाम बताइए ? शहनाज ने महाराष्‍ट्र, झारखंड और उड़ीसा का नाम लिया था जो पूरी तरह गलत है.

फिलहाल, घर में सिद्धार्थ शुक्‍ला और श‍हनाज गिल के बीच नजदीकियां देखी जा रहा है जो प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रही है. वहीं सिद्धार्थ और आसिम के बीच दोस्‍ती टूटती नजर आ रही है. दोनों के बीच अक्‍सर झगड़ा देखने को मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version