Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
कोलकाता : अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां को सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. सांस लेने में तकलीफ के कारण एक दिन पहले शहर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. शहर के जिस निजी अस्पताल में नुसरत को भर्ती कराया गया था वहां के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नुसरत के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. उन्होंने कहा, ‘उनकी दवा चलती रहेगी और आराम करना होगा.’
परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि नुसरत को सांस लेने में तकलीफ के कारण रविवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें दमा की समस्या रही है.
हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपने पति निखिल जैन का जन्मदिन मनाने के बाद नुसरत ने ज्यादा मात्रा में दवा ले ली, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गयी.
उन्होंने बताया, ‘नुसरत को रात में साढ़े नौ बजे शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और शीघ्र ही उनका उपचार शुरू कर दिया गया.’ अदाकारा ने इस साल लोकसभा चुनाव में बसीरहाट में तीन लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी. जून में उन्होंने उद्यमी निखिल जैन से शादी की थी.