बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव रहते हैं,यह तो आप जानते ही हैं.वह बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जो एकाएक वायरल हो चली हैऔर इसपर लोगों केमजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने यह फोटो शेयर करने के साथ एक वाकया भी शेयर किया है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करने के साथ-साथ यह बताया है कि यह कोका-कोला के ओरिजनल विज्ञापन की फोटो है.

ऋषि कपूर ने इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा- ओरिजनल कोका-कोला विज्ञापन. बोनी कपूर, आदित्य कपूर, ऋषि कपूर, टूटू शर्मा और क्यूट अनिल कपूर. फोटो साभार- खालिद मोहम्मद.