टीवी अभिनेत्री श्‍वेता तिवारी इनदिनों दूसरे पति अभिनव कोहली संग बिगड़ते रिश्‍तों पर अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है. अभिनेत्री ने एक इंटरव्‍यू में अभिनव कोहली की तुलना जहरीले इंफेक्‍शन से ही है. उन्‍होंने कहा,’ वह एक संक्रमण की तरह था जो मुझे बुरी तरह से चोट पहुंचा रहा था, मैंने उसे हटा दिया. लोगों ने सोचा कि वह मेरे शरीर का हिस्सा है, लेकिन उन्हें यह समझने की जरूरत है कि यह जहरीला था और मुझे इसे बाहर निकालना पड़ा. अब मैं फिर से स्वस्थ हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं खुद को खुश दिखाने की कोशिश कर रही हूं, मैं वास्तव में खुश हूं.’

श्‍वेता ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू में कहा,’ अगर मेरे जीवन का एक हिस्सा गलत हो जाता है, तो क्‍या मैं अपने जीवन का नेतृत्व करना बंद कर दूं. मुझे अपने जीवन, अपने बच्चों, उनके स्कूल, उनके डॉक्टर, अपने घर, फोन और बिजली के बिलों की देखभाल करनी है.”

श्‍वेता तिवारी ने ट्रोलर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्‍होंने कहा,’ मैं उन लोगों से सवाल पूछना चाहती हूं कि जो यह कह रहे हैं कि दूसरी शादी में प्रॉब्‍लम ? क्‍यों नहीं हो सकता क्‍या ? कम से कम मुझसे इतनी हिम्‍मत है कि दोबारा प्रॉब्‍लम हुई तो मैं अपने पैरों पर खड़ी होकर बोल सकती हूं. वह भी बिना डरे कि आप लोग मेरे बारे में क्‍या सोचेंगे क्‍या लिखेंगे.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे फर्क पड़ता है जो मेरे बच्‍चों के लिए सही है, जो मेरे लिए सही है, जो मेरे घर के लिए सही है, मेरी तरक्‍की के लिए जो सही है मैं वो करूं.’

अभिनेत्री ने कहा,’ जो लोग यहां पर हैं उनमें से आधे लोग ऐसे होंगे जिनके घर में पत्‍नी है लेकिन उनकी बाहर गर्लफ्रेंड हैं या जिसका हसबैंड है फिर भी उसका ब्‍वॉयफ्रेंड है. उससे अच्‍छी तो मैं हूं, कम से कम मैंने साफ बोला कि मैं तुम्‍हारे साथ नहीं रह सकती. मैं वहीं करूंगी जो मुझे मेरे और मेरे बच्‍चों के लिए सही लगता है.’

गौरतलब है कि, श्‍वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से साल 2013 में दूसरी शादी की थी. बीते दिनों उन्‍होंने अभिनव पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाये थे. इतना ही नहीं उनका आरोप था कि अभिनव ने उनकी बेटी पलक तिवारी के साथ भी मारपीट और बदसलूकी की. जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने अभिनव को गिरफ्तार भी किया था. जल्‍द ही उन्‍हें बेल मिल गई थी. हालांकि अभिनव ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.