Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
पॉप सिंगर और हॉलीवुड अभिनेत्री लेडी गागा रविवार को अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर छा गईं. उन्होंने ट्विटर पर संस्कृत में एक श्लोक किया – लोकाः समस्ताः सुखिनो भवंतु. इसका मतलब होता है – दुनिया के सभी लोग सब प्रकार से खुश रहें. उनका यह श्लोक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है. भारतीय यूजर इस स्टार गायिका का ट्वीट पढ़कर बेहद खुश हैं वहीं बाकी दुनिया अचंभित है और इसका मतलब ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है.
Lokah Samastah Sukhino Bhavantu
— Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019
भारतीय यूजर ने खासतौर पर लेडी गागा के इस ट्वीट का स्वागत किया है. एक यूजर ने लिखा,’ जय श्रीराम, भारत माता की जय, वंदेमातरम, जय जवान जय किसान.’
एक और यूजर ने लिखा,’ संस्कृति के इस श्लोक का मतलब है कि दुनिया में सभी जगह, सभी प्राणी खुश और स्वतंत्र रहें, और मेरे जीवन के विचार, शब्द और कार्य किसी तरह से उस खुशी और उस स्वतंत्रता में योगदान दे सकें.’
एक और यूजर ने लिखा,’ सब का भला हो. सब को शान्ति मिले. सभी को पूर्णता हासिल हो. सब का मंगल हो. सारे लोक सुखी हों.’
बतातें चले कि, लेडी गागा दुनियाभर के उन चुनिंदा हस्तियों में से एक है जिसे युवा वर्ग बेहद पसंद करता है. बीते दिनों लेडी गागा के लास वेगास में अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज से गिरने की खबर आई थी. वे अपने एक फैन के साथ स्टेज पर डांस कर रही थीं और अचानक फैन का संतुलन बिगड़ गया और वह लेडी गागा को थामे स्टेज से नीचे गिर गया. हालांकि दोनों में से किसी को चोट नहीं लगी.