undefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefined

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ 26 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला और जॉनी लीवर नजर आयेंगे. इनदिनों फिल्‍म की पूरी टीम जोर-शोर से फिल्‍म के प्रमोशन में जुटी है. हाल ही में फिल्‍म के स्‍टार्स प्रमोशन के लिए स्‍पेशल ट्रेन से दिल्‍ली पहुंचे. इस दौरान अक्षय बेटी नितारा संग नजर आये. विशेष ट्रेन मुंबई से दिल्ली के बीच चलाई जा रही है. ट्रेन में अभिनेता अक्षय कुमार सहित फिल्म के अन्य कलाकार सवार हैं. देखें कुछ खास तसवीरें…