Saaho Box Office Collection Report : प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘साहो’ इस शुक्रवार 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे बॉक्स ऑफिस (Saaho Box Office Collection) पर बढ़िया ओपनिंग मिली है.

‘बाहुबली’ (Baahubali) फ्रेंचाइजी के बाद यह प्रभास की पहली फिल्म है और फैंस को इसकाइंतजार लंबे समय से था. 350 करोड़ रुपये में बनने वाली फिल्म ‘साहो’ का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. हालांकि फिल्म को रिलीज के बाद जनता से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला.

‘साहो’ को हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है. अब इस फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि ‘साहो’ के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 24.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

इसी के साथ यह इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में पहला नाम सलमान खान की ‘भारत’ (Bharat) का है, जिसने रिलीज के पहले दिन 42.30 करोड़काबॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

वहीं, दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) रही, जिसने पहले दिन 29.16 करोड़ का कलेक्शन किया. अब देखना यह होगा कि प्रभास की ‘साहो’ (Saaho) अपने पहले वीकेंड पर क्या कमाल करके दिखाती है.

‘साहो’ में प्रभास और श्रद्धा कपूर संग एक्टर नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और चंकी पांडे हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसे प्रोड्यूस वामसी कृष्णा रेड्डी ने किया है.