कृष्णा अभिषेक को याद आई ”गुत्थी”, सुनील ग्रोवर के बारे में कह दी इतनी बड़ी बात
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ टीआरपी की लिस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हर एपिसोड में नये स्टार्स अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा करते हैं वहीं कपिल और उनके साथी कलाकार हंसी की नयी पोटली लेकर आते हैं. शो में लोगों को हंसाने में सपना […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2019_8largeimg31_Aug_2019_082911171.jpg)
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ टीआरपी की लिस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हर एपिसोड में नये स्टार्स अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा करते हैं वहीं कपिल और उनके साथी कलाकार हंसी की नयी पोटली लेकर आते हैं. शो में लोगों को हंसाने में सपना यानी कृष्णा अभिषेक भी अहम भूमिका निभाते हैं. सपना एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और शो में आनेवाले मेहमानों को डिफ्रेंट मसाज के बारे में बताती हैं. हाल ही में उन्होंने सुनील ग्रोवर के बारे में खुलकर बातचीत की.
शो में एक समय गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर के किरदार का चार्म था. उन्होंने लोग गुत्थी के अलावा डॉ गुलाटी के किरदार में भी खूब पसंद करते थे. लेकिन कपिल से झगड़े के बाद सुनील ने इस शो में वापसी नहीं की.
कपिल शर्मा के पुराने शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में सुनील ग्रोवर गुत्थी के किरदार में नजर आते थे. गुत्थी की इंट्री, उनका डांस और उनकी बातें लोगों को जमकर हंसाती थीं. हालांकि अब कृष्णा अभिषेक का कहना है कि, सेट पर अब उसकी बातें नहीं होती है और उनके किरदार की तुलना कभी भी गुत्थी से नहीं की गई. लोग गुत्थी को भूल गये हैं.
जूमटीवी डॉट कॉम से बातचीत में कहा,’ किसी ने कभी भी गुत्थी की तुलना सपना से नहीं की. लोगों का कहना है कि जब से तुम आये हो हम सुनील को भूल चुके हैं. मुझे लोगों से खूब तारीफ भी मिलती है. सुनील एक शानदार एक्टर हैं. उनका अपना स्टाइल है, मेरा अपना स्टाइल है.’
उन्होंने आगे कहा,’ अक्षय कुमार अलग कॉमेडी करते हैं और गोविंदा अलग कॉमेडी करते हैं. अपनी-अपनी जगह में दोनों बेहतरीन है. सुनील का अलग स्टाइल था जो सपना से किरदार से मैच नहीं करता. अब उनके बारे में शो में कोई बात नहीं करता.’