मैने भी खूब सबक सीखे हैं: कपिल शर्मा

मुंबई : टि्वटर पर कहासुनी समेत विवादों में घिर चुके अभिनेता एवं हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने कहा कि आलोचनाओं को लेकर जिंदगी ने उन्हें बहुमूल्य सीख दी है. यह सबक है तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देना. कॉमेडी कार्यक्रम के जरिए सफलता बटोरने वाले कपिल की 2017 में सह-कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ हुई कहासुनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 7:59 AM
an image

मुंबई : टि्वटर पर कहासुनी समेत विवादों में घिर चुके अभिनेता एवं हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने कहा कि आलोचनाओं को लेकर जिंदगी ने उन्हें बहुमूल्य सीख दी है. यह सबक है तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देना. कॉमेडी कार्यक्रम के जरिए सफलता बटोरने वाले कपिल की 2017 में सह-कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ हुई कहासुनी के बाद निजी जीवन और करियर दोनों ही डांवाडोल हो गया था. इसके बाद शराब की लत, अवसाद और स्वास्थ्य के मोर्चे पर भी वह संघर्ष करते दिखे.

कपिल ने कहा कि एक सेलेब्रिटी के तौर पर स्पॉटलाइट हमेशा उन पर रहती है और अब वह समझते हैं कि उन्हें आलोचनाओं को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा, “कलाकार आम तौर पर भावुक होते हैं और हम तत्काल प्रतिक्रिया देते हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैंने सीखा है कि जल्दी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए और दूसरे पक्ष को सुनना एवं समझना जरूरी होता है.’ उन्होंने कहा कि पूर्ववर्तियों की तरह मेरी भी समझ में आ गया है कि लोकप्रियता के "फायदे और नुकसान" दोनों होते हैं.

कपिल ने कहा कि लोकप्रियता के बाद आपको और जिम्मेदार बनना होता है. यदि लोग प्यार और सराहना कर सकते हैं तो वे आपकी कड़ी आलोचना भी कर सकते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जीवन हर परिस्थिति में आपको सीख देता हैं. मैने भी खूब सबक सीखे हैं. कुछ लोग समय के साथ बढ़ते और परिपक्व होते हैं.

Exit mobile version