Indira Gandhi पर बनेगी Web Series, Vidya Balan निभाएंगी यह किरदार…

मुंबई: ‘द लंच बॉक्स’ और ‘फोटोग्राफ’ से चर्चा में आये रितेश बत्रा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे. यह अभिनेत्री विद्या बालन की पहली वेब सीरीज है. विद्या ने इसके लिए सागरिका घोष की लिखी किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ के अधिकार खरीद लिये हैं. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 4:59 PM
an image

मुंबई: ‘द लंच बॉक्स’ और ‘फोटोग्राफ’ से चर्चा में आये रितेश बत्रा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे. यह अभिनेत्री विद्या बालन की पहली वेब सीरीज है.

विद्या ने इसके लिए सागरिका घोष की लिखी किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ के अधिकार खरीद लिये हैं. यह वेब सीरीज इसी किताब पर आधारित है. एक सूत्र ने बताया, रितेश इसका निर्देशन कर रहे हैं.

इससे पहले विद्या ने एक साक्षात्कार में कहा था कि इस सीरीज पर काम चल रहा है. यह साक्षात्कार हाल में रिलीज फिल्म ‘मिशन मंगल’ को लेकर था. तब विद्या ने कहा था कि वह पहली बार किसी वेब सीरीज में अभिनय कर रही हैं. रॉनी स्क्रूवाला इसका निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने कहा था ‘यह मेरी पहली वेब सीरीज है.’

Exit mobile version