खास बातचीत : संतोषी माता का व्रत पिछले दस सालों से कर रही है अभिनेत्री शिव्या पठानिया
राम सिया के लव – कुश में सीता की भूमिका को निभा रही अभिनेत्री शिव्या पठानिया इसे आशीर्वाद करार देती हैं. जो माता सीता की भूमिका के लिए उन्हें चुना गया है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत… -ग्लैमर इंडस्ट्री में अब तक की जर्नी को कैसे परिभाषित करेंगी?मैं शिमला से हूं. मैंने इंजीनियरिंग किया है. […]
राम सिया के लव – कुश में सीता की भूमिका को निभा रही अभिनेत्री शिव्या पठानिया इसे आशीर्वाद करार देती हैं. जो माता सीता की भूमिका के लिए उन्हें चुना गया है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…
-ग्लैमर इंडस्ट्री में अब तक की जर्नी को कैसे परिभाषित करेंगी?
मैं शिमला से हूं. मैंने इंजीनियरिंग किया है. मैंने मिस शिमला का खिताब जीता था. उसके बाद मैंने एक आॅडिशन दिया था. जिसकी वजह से मैं मुंबई आयी. अभी तो मुंबई में चार पांच साल हो गये हैं. मेरा पहला शो हमसफर था. उसमें मैंने मुस्लिम लड़की की भूमिका निभायी थी. उसके बाद दो – तीन शोज और किये थे. पिछला शो राधा – कृष्ण का था. राम सिया के लव – कुश अब.
-रामायण की कहानी में लगातार शोज आते रहे हैं इसकी वजह आप क्या मानती हैं?
ये कहानी जानने की जरूरत है क्योंकि ये हमारा इतिहास है.मायथोलॉजी नहीं है. सीता माता को हम सभी ज्यादा सौम्य समझते हैं. सीता ने बचपन में ही वो धनुष उठा लिया था. जिसे बड़े बड़े शूरवीर नहीं उठा पाएं थे. इसलिए उनके पिता राजा जनक ने तय किया था कि जो उनके जैसा स्ट्रांग होगा उनसे ही वो उनकी शादी करेंगे.
-सीता की भूमिका में करते हुए आपके जेहन में क्या चलता रहता है?
सबसे पहले तो सीता माता के चरण की मैं धूल नहीं हूं. जब मैं शॉट के लिए जाती हूं मै तब भी जमीन को छूती हुई माथे पर लगाती हूं निकलते हुए भी यही करती हूं. मैं थैंक्यू और सॉरी बोलती हूं क्योंकि यह मेरी क्षमता नहीं है कि मैं सीता माता की भूमिका को निभाऊं.
-निजी जिंदगी में आप कितनी धार्मिक हैं ?
मैं धार्मिक और अध्यात्मिक दोनों का मिला जुला रूप हूं. एक सुप्रीम पावर है जिसने यह धरती बनायी है. जिसने बीच से एक बड़ा पेड़ बनाया है. आप चाहे उसको कोई भी नाम दे सकते हैं. मैं संतोषी माता का व्रत पिछले दस सालों से कर रही हूं. अभी कुछ महीने पहले ही छूटा है क्योंकि पूजा समय पर नहीं हो पा रही थी. फिर से शुरू करूंगी.
-सीता के किरदार में आप मां बनी हैं,मां बनना कितना मुश्किल रहा?
मैंने अपने छोटे भाई को पाला है. अपनी मां से मां होना सीखा है. मां से बड़ी प्रेरणा कौन हो सकती है. मैं छोटे शहर से हूं. मिडिल क्लास परिवार से तो बहुत कुछ देखा है. बचपन से ही हमारे घरवालों ने हमें ऐसा रखा है कि कभी किसी को दुख मत पहुंचाओ. सभी का ख्याल करो. एक मां में यही गुण होना चाहिए.
-अक्सर मायथोलॉजी शो के स्टार्स निजी जिंदगी की वजह से ट्रोल होते हैं, क्या इस पर कहना है?
जहां तक शराब और सिगरेट की बात है तो ये सब मैं नहीं पीती हूं. बुरा है अच्छा है ये मैं नहीं बोल रही है. ये सब ना करने की वजह पारिवारिक है. जहां तक कपड़ों की बात है तो मुझे लगता है कि हमारे देवी देवता हमसे ज्यादा मॉडर्न कपड़े पहनते थे. क्रॉप टॉप का कांसेप्ट मुझे लगता है वही से आया है. मैं हर तरह के कपड़े पहनती हूं. आगे भी पहनूंगी. वैसे मुझे ट्रॉल्लिंग का फर्क नहीं पड़ता है.
-हर टीवी एक्टर की मंजिल बॉलीवुड होती है?
मैं जहां से हूं वहां पर टेलीविजन पर आना ही बहुत बड़ी बात है. मेरे लिए हर माध्यम बड़ा है और मैं सब में काम करना चाहती हूं.
-निजी जिंदगी में किंशुक वैद्य और आप कब शादी करने जा रही हैं ?
हम रिश्ते में हैं लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता हमारा कैरियर है. हम अलग – अलग किरदारों को करना चाहते हैं ताकि अपने बच्चों को बता पाये अपने हर खास किरदार के बारे में.