करीना कपूर खान ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को दीवाना बनाया है. लेकिन करीना सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि क्रिकेट की भी अच्‍छी खिलाड़ी है. इसका खुलासा तब हुआ जब हाल ही में करीना कपूर ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की शानदार गेंदबाजी पर जमकर चौके-छक्‍के लगाये. करीना इनदिनों डांस रियेलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ को जज कर रही हैं. हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव मेहमान बनकर पहुंचे थे. यह मौका शो के बाकी कंटेस्‍टेंट के साथ-साथ करीना के लिए भी बेहद खास था.

शो में करीना और कपिल देव के बीच एक क्रिकेट का मुकाबला भी हो गया. जी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर आनेवाले इस एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जहां साड़ी पहनी करीना, कपिल देव की गेंदबाजी पर जमकर बैटिंग कर रही हैं.

करीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक चौका भी लगाया, इसके बाद करीना कपूर ने भी कपिल देव के लिए गेंदबाजी की. कपिल देव ने अपना ऑटोग्राफ किया हुआ एक बैट भी करीना कपूर को गिफ्ट किया. करीना ने इसे अबतक का सबसे बेस्‍ट गिफ्ट बताया.

करीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्‍होंने सीक्विन फेब्रिक की खूबसूरत साड़ी पहनी है. लेयर्ड कुंदन नेक पीस के साथ उन्‍होंने ओपन हेयर के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. कपिल देव और करीना कपूर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि, करीना कपूर अपनी आनेवाली फिल्‍म अंग्रेजी मीडियम की भी शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म में इरफान खान और करीना कपूर पहली बार स्‍क्रीन शेयर करनेवाले हैं.