‘स्टार प्लस’ के डांस रियलिटी शो नच बलिए को रवीना टंडन और कोरियोग्राफर अहमद जज कर रहे हैं. मनीष पॉल शो के एंकर कर रहे हैं. शो में डांस के साथ कई इंटरटेन करने वाले ट्व‍िस्ट हुए. लेकिन इस बीच रवीना एंकर मनीष पॉल की किसी बात पर इतना नाराज हुईं तो बीच में ही शो छोड़कर चली गयीं.

दरसअल, शो की शुरुआत में मनीष पॉल और वलूशा डिसूजा हाथ में प्ले कार्ड लेकर आये. कार्ड्स पर लिखा था, ‘गो बैक रवीना’. ये देखकर रवीना और अहमद के साथ शो में मौजूद सेलिब्र‍िटी हैरान रह गये. अहमद ने सवाल किया कि मनीष ये क्या है?

इस पर मनीष ने कहा, आपने ऑफिस के बाहर देखा है क्या लिखा है. अंदर मोबाइल, वेपंस और विस्फोटक पदार्थ ले जाना मना है. मनीष ने कहा, जी हां… आपके बाजू में क्या रखा है? अहमद ने तभी रवीना की तरफ देखकर कहा कि अरे ये तो बहुत बड़ी मिसाइल हैं.

मनीष ने कहा, आपके नाम का तो मिसाइल भी बन गया है. अहमद ने तभी रवीना के पीछे से एक वायर निकालकर कहा कि मैंने मिसाइल डिफ्यूज कर दिया है. मनीष और अहमद का मजाक सुनकर रवीना टंडन नाराज हो जाती हैं. वे इतनी नाराज हो जाती हैं कि सीट छोड़कर चली जाती हैं. मनीष कई बार रवीना से सॉरी बोलते हैं लेकिन वे अपनी सीट से उठकर चली जाती हैं.

इसके बाद अहमद कहते हैं कि अब रवीना टंडन को कोई शो में वापस नहीं ला सकता है. लेकिन उन्‍हें शो में लाने का एक ही तरीका है और एक ही शख्‍स है. तभी शो में रैपर बादशाह गाते हुए इंट्री लेते हैं और रवीना उनके साथ ‘शहर की लड़की’ गाने पर डांस करती हुईं इंट्री करती हैं.
दरअसल रवीना ने शो में अक्‍सर प्रैंक करनेवाले मनीष के साथ यह प्रैंक किया था.