VIDEO: कपिल शर्मा ने परी के सामने ही जीजू निक जोनास की खिंचाई, कह दी ये बात

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी हाजिर जवाबी के लिए खासा मशहूर हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब ‘द कपिल शर्मा शो’ में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा पहुंचे. दोनों स्‍टार्स कपिल शर्मा के शो में अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘जबरिया जोड़ी’ के प्रमोशन के लिए आये थे. फिल्‍म 2 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 8:38 AM
an image

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी हाजिर जवाबी के लिए खासा मशहूर हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब ‘द कपिल शर्मा शो’ में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा पहुंचे. दोनों स्‍टार्स कपिल शर्मा के शो में अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘जबरिया जोड़ी’ के प्रमोशन के लिए आये थे. फिल्‍म 2 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. परिणीति अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं. ऐसे में कपिल ने उनके सामने ही परिणीति के जीजू निक जोनास के बारे में कुछ ऐसा कहा कि खुद परी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई.

परिणीति और सिद्धार्थ ने इस शो में जमकर मस्‍ती की. इस दौरान कपिल ने परिणीति के साथ थोड़ फ्लर्ट भी किया और नि‍क जोनास को लेकर खिंचाई भी की. कपिल परी से पूछते हैं कि आपने एक फिल्‍म की थी हंसी तो फंसी तो आज आजतक मुझसे क्‍यों नहीं फंसी ?

इसके बाद कपिल कहते हैं कि काश मेरा साडू निक जोनास होगा…. बीच में सिद्धार्थ कहते हैं या इसको निक से मिलाओ… फिर परी कपिल से कहती हैं कि निक से मिलोग तो क्‍या कहोगे… ? इसका जवाब देते हुए कपिल कहते हैं,’ मैं बोलूंगा गुड च्‍वाइस… फिर लूट लिया अंग्रेजों ने हमें.’ यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंसते हैं.

यह एपिसोड अभी टेलीकास्‍ट नहीं हुआ है. इस वीकेंड पर आप प‍री और सिद्धार्थ को इस शो में देखेंगे.

Exit mobile version