21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:47 pm
21.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentहादसा : ऊंचाई से गिरा विन डीजल का बॉडी डबल, सिर पर...

हादसा : ऊंचाई से गिरा विन डीजल का बॉडी डबल, सिर पर गंभीर चोट लगने से कोमा में पहुंचा

- Advertisment -

दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल के साथ फिल्‍म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में काम किया था. लेकिन हाल ही में एक फिल्‍म के शूट के दौरान इस एक्‍टर की जान पर बन आती अगर वह खुद ही स्‍टंट करते. खबर है कि फिल्म में विन डीजल के बॉडी डबल को स्टंट के दौरान गंभीर चोट लग गई है और वह कोमा में है. दरअसल विन डीजल हाल ही में फिल्म ‘फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9’ की शूटिंग कर रहे थे.

इस सीन के मुताबिक, विन डीजल के बॉडी डबल स्टंटमैन जो वॉट्स को 30 फीट ऊंची बालकनी पर एक स्टंट करना था. लेकिन उसी दौरान अचानक केबल गई और वह टूट नीचे गिर गया. इससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई और वह कोमा में चला गया.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, बॉडी डबल ऊंचाई से गिरने के बाद कोमा में हैं. वहीं विन डीजल सदमे में आ गये हैं और अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे हैं. शायद विन डीजल को यह बात तकलीफ पहुंचा रही होगी कि बॉडी डबल उनकी जगह परफॉर्म कर रहा था और वह अब जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

जो की मंगेतर ने फेसबुक पर लिखा,’ ये बुरी खबर सुनने के बाद मेरा दिल बुरी तरह टूट गया है. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. इस वजह से वह कोमा में चला गया है. उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है. डॉक्‍टर उसकी हालात पर नजर रखे हुए है. मैं उनसे बहुत प्‍यार करती हूं. इस वक्‍त पूरा परिवार और दोस्‍त उनके साथ हैं और सभी चाहते हैं कि वह जल्‍द से जल्‍द इस मुकिश्‍ल समय से निकलें.’

दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल के साथ फिल्‍म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में काम किया था. लेकिन हाल ही में एक फिल्‍म के शूट के दौरान इस एक्‍टर की जान पर बन आती अगर वह खुद ही स्‍टंट करते. खबर है कि फिल्म में विन डीजल के बॉडी डबल को स्टंट के दौरान गंभीर चोट लग गई है और वह कोमा में है. दरअसल विन डीजल हाल ही में फिल्म ‘फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9’ की शूटिंग कर रहे थे.

इस सीन के मुताबिक, विन डीजल के बॉडी डबल स्टंटमैन जो वॉट्स को 30 फीट ऊंची बालकनी पर एक स्टंट करना था. लेकिन उसी दौरान अचानक केबल गई और वह टूट नीचे गिर गया. इससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई और वह कोमा में चला गया.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, बॉडी डबल ऊंचाई से गिरने के बाद कोमा में हैं. वहीं विन डीजल सदमे में आ गये हैं और अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे हैं. शायद विन डीजल को यह बात तकलीफ पहुंचा रही होगी कि बॉडी डबल उनकी जगह परफॉर्म कर रहा था और वह अब जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

जो की मंगेतर ने फेसबुक पर लिखा,’ ये बुरी खबर सुनने के बाद मेरा दिल बुरी तरह टूट गया है. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. इस वजह से वह कोमा में चला गया है. उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है. डॉक्‍टर उसकी हालात पर नजर रखे हुए है. मैं उनसे बहुत प्‍यार करती हूं. इस वक्‍त पूरा परिवार और दोस्‍त उनके साथ हैं और सभी चाहते हैं कि वह जल्‍द से जल्‍द इस मुकिश्‍ल समय से निकलें.’

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें