”कौन बनेगा करोड़पति” के तेलुगू संस्करण की हॉट सीट पर चिरंजीवी

मशहूर अभिनेता-राजनेता चिरंजीवी जल्द ही टेलीविजन रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के तेलुगू संस्करण ‘मीलू ईवारु कोटीसवरुदु’ की हॉट सीट पर नजर आएंगे. इस शो के मेजबान अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन हैं. महानायक चिरंजीवी की मौजूदगी वाली कड़ी तीन अगस्त को प्रसारित होगी. चिरंजीवी के प्रशंसको के लिए यह एक बडी खबर है. स्टूडियो से जुड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 1:40 PM

मशहूर अभिनेता-राजनेता चिरंजीवी जल्द ही टेलीविजन रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के तेलुगू संस्करण ‘मीलू ईवारु कोटीसवरुदु’ की हॉट सीट पर नजर आएंगे. इस शो के मेजबान अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन हैं. महानायक चिरंजीवी की मौजूदगी वाली कड़ी तीन अगस्त को प्रसारित होगी. चिरंजीवी के प्रशंसको के लिए यह एक बडी खबर है.

स्टूडियो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि नागार्जुन ने हाल में चिरंजीवी की मौजूदगी वाली कड़ी की शूटिंग की है. यह कड़ी बहुत अच्छी बनी है और यह तीन अगस्त को मां टीवी पर प्रसारित होगी. खास बात यह है कि नागार्जुन ने चिरंजीवी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. सूत्र के अनुसार नागार्जुन और चिरंजीवी के बीच लाजवाब सौहार्द्र रहा और उन्होंने शो पर ठहाके भी लगाए. यह उनके प्रशंसकों के लिए एक दावत होगी.

‘कौन बनेगा करोडपति’ को प्रत्‍येक वर्ग बहुत पसंद करता है. ऐसे में स्‍क्रीन पर आपने पसंदीदा कलाकार को देखकर दर्शकों को मजा आएगा.

Next Article

Exit mobile version