Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : नच बलिये-9 जल्द ही छोटे परदे पर दर्शकों के बीच आने वाला है. शो से जुड़ी खबरें फैंस को अमूमन मिलतीं रहतीं हैं. पिछले दिनों ही एक खबर मौनी रॉय से जुडी आयी है.
ये तो सबको पता है कि मौनी रॉय एक अच्छी डांसर हैं और नच बलिए डांस पर आधारित शो है. ऐसे में शो के एक वीकेंड एपिसोड़ में वह परफॉर्म करती दिखेंगी.
खबरों की मानें तो उस एपिसोड़ की शूटिंग के वक्त मौनी कुछ इस कदर डांस में खो गयीं कि एक स्टेप में जब उन्हें पचास चक्कर लेना था. वह डांस करते हुए जाने कहां खो गयी कि उनके घुंघरु टूट गये और स्टेज पर बिखर गये.
नच बलिये टीम से जुड़ी एक शख्स की मानें तो मौनी रॉय को नच बलिए के सेट पर परफॉर्म करते देखना मैजिकल था. एक अलग ही एनर्जी सेट पर दिखी जब उनके घुंघरु टूट कर बिखर गये.