नयी दिल्ली: देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया. उनके बजट भाषण पर मथुरा से बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हेमा ने बजट को लेकर कहा, ये देखना सुखद और गौरवान्वित करने वाला है कि एक महिला ने बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि, निर्मला सीतारमण का बजट भाषण बेहद खास रहा. उन्होंने कहा कि, इस बजट में खासतौर पर महिलाओं, ग्रामीण इलाकों और गरीबों के लिए काफी कुछ है.

नारी से नारायणी को समझे पूरा देश
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री के नारी से नारायणी वाले बयान पर हेमा मालिनी ने कहा कि पूरे देश को ये समझने की जरूरत है कि नारी, नारायणी है. उन्होंने कहा कि, अगर सबलोग ये समझ जाएं तो महिलाओं के खिलाफ होने वाला अत्याचार और हिंसा रूक जाएगी.