जब भाई अरबाज की वजह से सलमान खान के टूट गये थे दो दांत!

सलमान खान की अपने दोनों भाईयों अरबाज खान और सोहेल खान के साथ एक खास बॉन्डिंग है. वे कहीं अकेले भी जायें तो किस्‍से-कहानियों में दोनों भाईयों का जिक्र हो ही जाता है. सलमान बचपन के किस्‍से बड़े चाव से सुनाते हैं और उन यादों में कहीं खो जाते हैं. हाल ही में सलमान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 10:04 AM
an image

सलमान खान की अपने दोनों भाईयों अरबाज खान और सोहेल खान के साथ एक खास बॉन्डिंग है. वे कहीं अकेले भी जायें तो किस्‍से-कहानियों में दोनों भाईयों का जिक्र हो ही जाता है. सलमान बचपन के किस्‍से बड़े चाव से सुनाते हैं और उन यादों में कहीं खो जाते हैं. हाल ही में सलमान ने एक किस्‍सा सुनाया कि कैसे खेल-खेल में अरबाज खान की वजह से उनके आगे के दो दांत टूट गये थे. दरअसल सलमान अपने आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे.

सलमान ने बताया कि वे अपनी मौसी के घर गये थे. वहां एक झूला था जिस पर एक तरफ से चढ़ते हैं और दूसरी तरफ से फिसलते हैं. इस झूले की फिसलने वाली तरफ अरबाज और सलमान खेल रहे थे. सलमान ऊपर की तरफ थे.

उन्‍होंने आगे बताया कि, उन्‍हें अरबाज को उस झूले में चढ़ने से रोकना था और अरबाज को सलमान को नीचे जाने से रोकना था. खेल काफी देर तक यूं ही चलता रहा. फिर अरबाज परेशान होने लगे. परेशान अरबाज ने सलमान को नीचे खींच दिया. अरबाज को हट गये लेकिन सलमान सीधे मुं‍ह के बल गिरे और उनके आगे के दो दांत टूट गये.

सलमान ने यह भी बताया कि, कुछ समय तक उन्‍हें नकली दांत लगाकर घूमना पड़ा था. सलमान खान का यह किस्‍सा सुनकर वहां मौजूद कैटरीना कैफ और कपिल शर्मा सहित सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे थे.

Exit mobile version