करण ने सालों बाद काजोल और अक्षय कुमार को लेकर किया ये खुलासा

काजोल और करण जौहर की दोस्‍ती काफी पुरानी है. दोनों की इस दोस्‍ती ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. करण जौहर और काजोल ने कई सुपरहिट फिल्‍में दी है. हाल ही में दोनों सेलेब्‍स कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे. इस दौरान करण और काजोल ने एकदूसरे के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 8:02 AM
an image

काजोल और करण जौहर की दोस्‍ती काफी पुरानी है. दोनों की इस दोस्‍ती ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. करण जौहर और काजोल ने कई सुपरहिट फिल्‍में दी है. हाल ही में दोनों सेलेब्‍स कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे. इस दौरान करण और काजोल ने एकदूसरे के बारे में कई दिलचस्‍प खुलासे किये. करण ने बताया कि अक्षय कुमार पर उनका क्रश था. साथ ही उन्‍होंने काजोल के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया.

करण ने बताया कि काजोल संग मेरी मुलाकात अजीब थी. दोनों एक पार्टी में मिले थे. करण इस पार्टी में थ्री-पीस सूट में पहुंचे थे. काजोल उन्‍हें देखकर खुद की हंसी रोक नहीं पाई थी. वे उन्‍हें देखकर लगातार हंस रही थी. करण कहते हैं कि, ‘काजोल लगातार हंसी जा रही थी. मुझे पहली बार इतनी शर्मिंदगी महसूस हुई थी.’

करण ने बताया,’ काजोल के साथ उनकी अगली मुलाकात फिल्‍म हीना के प्रीमियर के दौरान हुई थी. काजोल को अक्षय पर क्रश था और वो इस प्रीमियर में पूरा समय उन्‍हें ही ढूढ़ रही थीं. मैं उनकी मदद कर रहा था. इसके बाद ही दोनों की दोस्‍ती शुरू हुई.’ काजोल और करण ने पहली बार ये दिल्‍लगी में एकसाथ काम किया था. इसके बाद दोनों ने ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी हिट फिल्‍मों में काम किया.

करण ने काजोल के बारे में यह भी बताया कि, काजोल कभी मेरा जन्‍मदिन याद नहीं रखतीं. वे कभी एक दिन पहले तो एक दिन बाद में कॉल करती हैं ले‍किन बर्थडे वाले दिन कभी विश नहीं करती.’ लेकिन करण कहते हैं कि काजोल दोस्‍ती निभाना बखूबी जानती हैं. उन्‍हें मालूम है कि दोस्‍ती कैसे निभाई जाती है.

Exit mobile version