रितिक रोशन और उनकी एक्‍स वाईफ सुजैन खान को तलाक हुए 5 साल हो गये हैं. हालांकि इसके बावजूद भी दोनों अच्‍छे दोस्‍त हैं. दोनों अक्‍सर एकसाथ देखे जाते हैं. 13 साल तक एक शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद साल 2014 में दोनों ने आपसी तालमेल से यह फैसला लिया कि अब दोनों को अलग हो जाना चाहिये. लेकिन रितिक और सुजैन दोनों बच्चों की साथ में पर‍वरिश करते हैं. अक्‍सर उन्‍हें दोनों बच्‍चों के साथ आउटिंग पर देखा जाता है. लेकिन इतने सालों बाद अब सुजैन ने तलाक की वजह का खुलासा किया है.

बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्‍यू में दौरान सुजैन ने अपने 13 साल के रिश्‍ते को लेकर बताया कि,’ हम लाइफ की एक ऐसे स्‍टेज पर पहुंच गये थे, जहां हमने तय किया कि बेहतर यही होगा कि हम अलग हो जायें.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ एकदूसरे के प्रति अवेयर होना बेहद जरूरी था और इसलिए हम झूठ के सहारे रिश्‍ते नहीं रहना चाहते थे. लेकिन हम अलग होने के बाद भी एक अच्‍छे दोस्‍त हैं. भले ही हम बाहर नहीं घूमते लेकिन एकदूसरे के साथ हमेशा टच में रहते हैं.’

इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा,’ अपने इस रिश्ते में आये मतभेदों को बच्‍चों से दूर रखकर हम उनके लिए प्रतिबद्ध हैं. हम एकदूसरे का सम्‍मान करते हैं.’ बता दें कि रितिक और सुजैन के दो बेटे रेहान और रिदान है. दोनों अक्‍सर बच्चों के साथ वेकेशन में नजर आते हैं.