आमिर खान की बेटी इरा अनजान लड़के संग आईं नजर, यूजर्स ने पूछा- ब्‍वॉयफ्रेंड है क्‍या?

आमिर खान की बेटी इरा खान सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वे एक मिस्‍ट्री ब्‍वॉय के साथ दिखाई दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लड़के का नाम मिशाल कृपलानी बताया जा रहा है. खास बात यह है कि इन तसवीरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 9:10 AM
an image

आमिर खान की बेटी इरा खान सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वे एक मिस्‍ट्री ब्‍वॉय के साथ दिखाई दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लड़के का नाम मिशाल कृपलानी बताया जा रहा है. खास बात यह है कि इन तसवीरों को खुद इरा खान इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. तसवीरों को देखकर साफ है कि इरा और मिशाल एकदूसरे के काफी करीब हैं. एक तसवीर में मिशाल इरा के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच एक खास बॉन्डिंग नजर आ रही है.

इन तसवीरों को शेयर करते हुए इरा ने लिखा,’ उम्‍मीद है तुम्‍हारी छुट्टियां बेहतरीन और खुशनुमा रही, जैसा कि तुम वाकई में हो.’ इन्‍हीं पोस्‍ट्स के जरिये खुलासा हुआ कि इस मिस्‍ट्री मैन का नाम मिशाल कृपलानी है.

इस फोटोज के सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाये जाने लगे कि इरा खान इस मिस्‍ट्री ब्‍वॉय को डेट कर रही हैं. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि वे उनके दोस्‍त हैं या ब्‍वॉयफ्रेंड. मिशाल भी सोशल मीडिया पर इरा की तसवीर शेयर करते रहते हैं. इरा ने वैलेंटाइन्‍स डे के अवसर पर भी मिशाल के गाने का एक वीडियो शेयर किया था.

इरा ने अपने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर मिशाल के साथ अपनी एक तसवीर शेयर की है जिसपर लिखा है डेट नाइट. मिशाल को म्‍यूजिक में इंटरेस्‍ट है और उनके म्‍यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं जिसका लिंक इरा और मिशाल ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो को इरा ने डायरेक्‍ट किया है.

सोशल मीडिया पर फैंस इरा खान से पूछ रहे हैं कि क्‍या ये आपके ब्‍वॉयफ्रेंड हैं ? कई यूजर्स दोनों की तसवीर पर क्‍यूट कपल लिख रहे हैं.

गौरतलब है कि इरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्‍नी रीना दत्‍ता की बेटी हैं. इरा अपने पापा के काफी करीब है जिसका सबूत उनकी तसवीरों से मिलता है. इरा कई मौकों पर अपने पापा के साथ नजर आती हैं.

Exit mobile version