नीना गुप्‍ता की बेटी मसाबा लेंगी तलाक, 3 साल पहले मधु मंटेना संग की थी शादी

जानीमानी फैशन डिजायनर मसाबा गुप्‍ता और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. दोनों ने 25 अगस्‍त 2018 को ही अलग होने की घोषणा कर दी थी. मसाबा ने 3 साल पहले मधु मंटेना से शादी की थी. बताया जा रहा है कि उन्‍होंने अपने रिश्‍ते को सुधारने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 8:43 AM
an image

जानीमानी फैशन डिजायनर मसाबा गुप्‍ता और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. दोनों ने 25 अगस्‍त 2018 को ही अलग होने की घोषणा कर दी थी. मसाबा ने 3 साल पहले मधु मंटेना से शादी की थी. बताया जा रहा है कि उन्‍होंने अपने रिश्‍ते को सुधारने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब उन्‍होंने फाइनली तलाक‍ लेने का फैसला कर लिया है. बता दें कि मसाबा नीना गुप्ता और पूर्व वेस्ट इंडियन क्रिकेट विविअन रिचर्ड्स की बेटी हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मसाबा ने पति से अलग होने का मन बना लिया है. उन्‍होंने कोर्ट में अर्जी भी दे दी है. मसाबा ने पिछले साल ने शादी टूटने को लेकर एक ट्वीट में लिखा था,’ बड़े ही दुख के साथ आपको बताना चाहती हूं कि मैंने और मधु ने तलाक का फैसला किया है.’

उन्‍होंने आगे लिखा था,’ हमने बड़ों और अपने परिवारवालों से पूछकर यह फैसला लिया है. हम चाहते हैं कि जबरदस्‍ती एकदूसरे के साथ रहने से अच्‍छा है कि अलग होकर एकदूसरे की इज्‍जत करें.’

मसाबा ने लिखा था,’ हम एकदूसरे और अपनी शादी से ब्रेक ले रहे हैं और इस सवाल का जवाब ढूढ़ने की कोशिश कर रहे हैं कि हमें अब आगे जिंदगी में क्‍या करना चाहिए. यह हमारे लिए मुश्किल दौर है. इस समय हमें प्राइवेसी की सख्‍त जरूरत है. हम अभी इतने मजबूत नहीं हो पाये हैं कि किसी के सवालों के जवाब दे पायें.’

मसाबा ने यह पोस्‍ट 25 अगस्‍त 2018 को पोस्‍ट किया था और इसके 7 महीने बाद उन्‍होंने कोर्ट में अर्जी डाल दी है.

गौरतलब है कि मसाबा जानीमानी अभिनेत्री नीना गुप्‍ता की बेटी हैं. नीना गुप्‍ता को भारत के दौरे पर आये वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्‍यार हो गया था. विवियन रिचर्ड्स शादीशुदा थे और दो बच्‍चों के पिता भी थे. इसी दौरान नीना ने मसाबा को जन्‍म दिया लेकिन विवियन रिचर्ड्स ने उनसे शादी नहीं की. नीना गुप्‍ता ने सिंगल मदर बनकर मसाबा की परवरिश की.

आपको बता दें कि मधु मंटेना ने ‘गजनी’ और ‘रण’ जैसी फिल्‍में बना चुके हैं. वे फैंटम फिल्‍मस् से जुडे हैं. दोनों लंबे समय से लव अफेयर में थे. मसाबा को सितंबर 2009 में आयोजित ‘लैक्मे फैशन वीक’ में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन की ओर से ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग डिजाइनर’ का अवॉर्ड मिला था. इससे मसाबा ने फैशन की दुनियां में एक झटके में नाम कमा लिया था.

Exit mobile version