जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर दिये गये बयान को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की जमकर फजीहत हुई थी. अब बिग बॉस 11 की विजेता शिल्‍पा शिंदे सिद्धू के बयान का समर्थन कर मुश्किल में आ गई हैं. उन्‍होंने पाकिस्तानी कलाकारों के बैन करने के फैसले को गलत बताया था. हाल में शिल्पा ने ये आरोप लगाया कि इस बयान के बाद उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. शिल्‍पा शिंदे ने कहा कि वह इस तरह की मिल रही धमकी के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.

IWMBuzz की रिपोर्ट के अनुसार शिल्‍पा ने सिद्धू का समर्थन करते हुए कहा था,’ मैं इस तरह की प्रक्रिया के खिलाफ हूं जहां किसी के विचार न मिलने पर उन्‍हें बैन कर दिया जाये. सिर्फ यही नहीं इसमें CINTAA और बाकी इंडस्‍ट्री के लोग भी शामिल हैं.’

शिल्‍पा शिंदे ने कहा था,’ सभी को अपने तरीके से काम करने का अधिकार है. कोई किसी की भी रोजी-रोटी कैसे छीन सकता है. आप किसी की भी प्रतिभा को रोक नहीं सकते हैं. मैं बॉलीवुड में पाकिस्‍तानी कलाकारों को काम नहीं देने के पक्ष में नहीं हूं. मैं इस तरह के बैन करने की संस्‍कृति की शिकार हो चुकी हूं इ‍सलिए मुझे पता चला कि इसमें क्‍या गलत है.’ अब शिल्‍पा का आरोप है कि कि इस बयान के बाद जान से मारने और रेप की धमकी मिल रही है.

दरअसल 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद सिद्धू ने कहा था, ‘‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?’ सिद्धू की यह बातें लोगों को पसंद नहीं आई और वे भड़क गये. इसके बाद यह मांग जोर पकड़ने लगी कि शो से सिद्धू को बाहर नहीं किया गया तो कपिल शर्मा के शो को बॉयकॉट कर दिया जायेगा.

शिल्‍पा शिंदे अक्‍सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में शिल्‍पा शिंदे ने कांग्रेस पार्टी ज्‍वाइन की है. उनके ऐसा करने के बाद सोशल मीडिया पर उन्‍हें जमकर ट्रोल किया गया था. अब टीवी अभिनेत्री नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन करने को लेकर मुश्किल में पड़ गई है.