कश्‍मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है और आहत हैं. टीवी के मशहूर सीरीयल ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ की पूरी टीम ने इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी है. कुछ तसवीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

इन तसवीरें में सीरीयल की पूरी स्‍टार काजस्‍ट हाथों में कैंडल लिये नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पूरी टीम ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी. बता दें कि तारक मेहता का उलटा चश्‍मा छोटे पर्दे के चर्चित टीवी सीरीयल में से एक है.

सब टीवी पर प्रसारित होनेवाले इस लाइट कॉमेडी शो को बेहद पसंद किया जाता है. पिछले दिनों यह सीरीयल खासा चर्चा में रहा था. खबरें थी शो में भिड़े मास्‍टर की बेटी का किरदार निभानेवाली सोनू यानी निधि भानुशाली ले शो को हटने का फैसला कर लिया है.मिली जानकारी के मुताबिक, निधि अब अपना पूरा ध्‍यान पढ़ाई की ओर लगाना चाहती हैं और इस कारण से वो शो से हट रही हैं.

निधि मुंबई के मीठी बाई कॉलेज में पढ़ती है और उन्‍हें लग रहा है कि वो काम करने की वजह से पढ़ाई में पूरा फोकस नहीं कर पा रही हैं.बताया जा रहा है कि कई बार निधि को सेट पर ही पढ़ते देखा जाता था. शो के निर्माता को भी निधि के फैसले से कोई आपत्ति नहीं है, वो भी चाहते हैं कि निधि पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर ले.

सूत्रों के अनुसार, दिशा वकानी शो में वापस नहीं लौटना चाहतीं. वहीं शो के निर्माता असित मोदी का कहना है कि बेटी की परवरिश के लिए दिशा ने जो छुट्टी ली थी उसका समय अब पूरा हो चुका है. उन्‍होंने दिशा को अल्‍टीमेटम दिया है कि वे जल्‍द से जल्‍द अपना फैसला बताये ताकि शो के लिए किसी दूसरे चेहरे को लाया जाये.