जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गये. पूरे देश में मातम पसर गया. हर भारतीय सरकार से एक ही मांग करने लगा कि आतंक‍वादियों को ऐसा सबक सिखाया जाये कि भविष्‍य में वे कभी भारत की तरफ आंख उठाकर न देख पायें. इस खौफनाक मंजर पर राजनेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का निराश कर देने वाला बयान आया है. सिद्धू के बयान पर देशवासियों का गुस्सा फूट रहा है और लोग उन्‍हें कपिल शर्मा के शो से निकालने की धमकी दे रहे हैं.

लोग कह रहे हैं कि कपिल शर्मा के शो का बहिष्‍कार करो. कपिल के शो में जज की तरह कुर्सी पर बैठने वाले नवजोत सिंह सिद्धू फिर विवाद में फंस गये हैं जिसके बाद सिद्धू को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी है.

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?’

उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि, यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है और मैं सख्ती से इसकी निंदा करता हूं. हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए.’ लेकिन सिद्धू की कही गईं ये बातें सोशल मीडिया पर लोगों को नाराज कर रही हैं. यूजर्स अब कपिल को कह रहे हैं कि वो सिद्धू को शो से निकाले या फिर उनके शो को बॉयकॉट कर देना चाहिये.

बता दें कि सिद्धू उस वक्‍त से ही विवादों में बने हुए हैं, जब वे पाकिस्‍तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्‍तान चले गये थे. इसके बाद से ही उनकी कड़ी निंदा हुई थी और लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्‍हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. अब ऐसे में वे फिर एकबार विवादों में घिर आये हैं और उनकी जमकर आलोचना हो रहा है.