VIDEO : ”खतरों के खिलाड़ी” में विकास गुप्‍ता ने ली ”ड्रग्‍स”, मेकर्स ने शो से निकाला

मशहूर स्‍टंट रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 9 में विकास गुप्‍ता लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बिग बॉस 11 में मास्‍टरमाइंड के नाम से पहचाने जानेवाले विकास गुप्‍ता शो में अपनी हरकतों के वजह से फैंस को निराश कर रहे हैं. वे कई बार शो के होस्‍ट रोहित शेट्टी से डांट खा चुके हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 12:54 PM
an image

मशहूर स्‍टंट रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 9 में विकास गुप्‍ता लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बिग बॉस 11 में मास्‍टरमाइंड के नाम से पहचाने जानेवाले विकास गुप्‍ता शो में अपनी हरकतों के वजह से फैंस को निराश कर रहे हैं. वे कई बार शो के होस्‍ट रोहित शेट्टी से डांट खा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आनेवाले एपिसोड में विकास गुप्‍ता को शो से निष्‍काषित कर दिया जायेगा. इसकी वजह भी चौंकानेवाली है. दरअसल विकास गुप्‍ता ने शो में ड्रग्‍स लिया जिसके बाद उन्‍हें शो से बाहर होना पड़ा.

ड्रग्‍स लेने की बात को खुद विकास गुप्‍ता ने कंफर्म किया है. 12 एपिसोड में खतरों से लड़ने के बाद विकास को शो से बाहर होना पड़ेगा. खबरों की मानें तो, रोहित शेट्टी को मालूम पड़ेगा कि विकास गुप्‍ता शो के दौरान पेनकिलर्स ले रहे हैं.

शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रोहित शेट्टी विकास को फटकार रहे हैं. डायरेक्‍टर ने कहा कि, विकास हमारे टीम को पता चला है कि आप एक खास किस्‍म का इंजेक्‍शन ले रहे हैं जो बाकी खिलाडियों के लिए गलत होगा. इससे हार्ट रेट बढ़ता है. अगर स्‍टंट के दौरान कुछ हो जाता तो.’

विकास अपने बचाव में कहते नजर आते हैं कि, ‘जैन रोजाना प्री-वर्कआफट लेता है.’ रोहित भड़कते हुए कहते हैं कि, ‘आप मेरी और अपनी बात करो. आपने इस शो को रिस्‍क में डाल दिया है. हमें और शो की रेपोटेशन को.’

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में विकास गुप्‍ता ने कहा,’ मुझे 2 साल से शोल्‍डर इंजरी है. हेलीकॉप्‍टर जंप के दौरान मुझे दोबारा दर्द उठा था. मैं दर्द कम करने के लिए पेन किलर्स ले रहा था. मैंने खतरों के खिलाड़ी की टीम को इस दर्द के बारे में कुछ नहीं बताया था.’ विकास ने कहा कि, चोट को छुपाना मेरी बेवकूफी है. शो के टेलीकास्‍ट होने के बाद मैं मां से लगातार डांट सुन रहा हूं.’

Exit mobile version