करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर आकर सेलेब्‍स अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे करते हैं जिसे जानने के लिए फैंस काफी उत्‍साहित रहते हैं. इस सीजन की एक और खास बात यह है कि शाहरुख खान इस शो के हर सीजन का हिस्‍सा होते हैं और यहां आकर खूब धमाका करते हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार वे शो का हिस्‍सा नहीं होंगे. किंग खान के करीबी दोस्‍त करण जौहर पिछले काफी समय से शाहरुख को शो में बुला रहे हैं. लेकिन एक्‍टर इस ओर कुछ खास ध्‍यान नहीं दे रहे हैं.

डेक्‍कन क्रॉनिकल ने सूत्र के हवाले से लिखा,’ करण जौहर अपने दोस्‍त शाहरुख खान को शो पर बुलाना चाहते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है. शाहरुख खान का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है ऐसे में वे अपना पूरा ध्‍यान उसी पर ही केंद्र‍ित करना चाहते हैं.’

रिपोर्ट के अनुसार, उनकी हालिया रिलीज फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाने में नाकामयाब रही थी और उनके पास अभी कोई बड़ी फिल्‍म नहीं है. ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो शो में जाकर क्‍या बात करेंगे.’

डेक्‍कन क्रॉनिकल ने सूत्र के हवाले से यह भी लिखा कि पिछले कुछ समय से करण जौहर और शाहरुख खान के बीच लगातार दूरियां बढ़ रही है. इसका कारण करण जौहर की किंग खान के प्रतिद्वंदियों से बढ़ती नजदीकियों को बताया जा रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, करण पिछले काफी समय से सलमान खान, अजय कुमार, अक्षय कुमार और आमिर खान के साथ नजदीकियां बढ़ा रहे हैं जो शायद किंग खान को पसंद नहीं आ रहा है. सलमान खान को छोड़कर ये सभी कलाकार ‘कॉफी विद करण 6′ का हिस्‍सा बन चुके हैं.’