इन दिनों सोशल मीडिया पर #10YearChallenge नाम से नयी चुनौती तेजी से वायरल हो रही है. इसे साल 2019 का पहला चैलेंज माना जा रहा है.

इस चैलेंज में लोग अपनी फिलहाल की और 10 साल पुरानी तस्वीर को जोड़कर बना कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

10 Year Challenge में सेलेब्स पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

इसमें सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु, हुमा कुरैशी, दीया मिर्जा, श्रुति हासन, पद्मा लक्ष्मी सहित निक्की मिनाज, केट वॉल्श, रीज विदरस्पून जैसी कई हॉलीवुड स्टार्स ने अपना Then and Now पिक्स शेयर किया है.

सेलेब्स के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें आप भी देखें-