फिटनेस के लिए रानी चटर्जी ने अपनाया देसी तरीका, फैन्स के लिए साझा किया वीडियो

पटना : भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री रानी चटर्जी उर्फ सबीहा शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फिटनेस और वर्क आउट का वीडियो वह अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रही हैं. लेकिन, इस बार वह देसी तरीका अपनाते हुए योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 10:17 AM
an image

पटना : भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री रानी चटर्जी उर्फ सबीहा शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फिटनेस और वर्क आउट का वीडियो वह अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रही हैं. लेकिन, इस बार वह देसी तरीका अपनाते हुए योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है.

30 वर्षीय अभिनेत्री अपने फिगर को लेकर कड़ी मेहनत करती रहती है. अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर किये गये वीडियो में रानी फिटनेस टिप्स देती दिख रही हैं. वीडियो में घर की छत पर रेड मेट पर वह योगा करती नजर आ रही हैं. ट्रेक सूट वह काफी हॉट लग रही हैं.

मालूम हो कि रानी चटर्जी के इंस्टाग्राम पर दो लाख 34 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वहीं, फेसबुक पर करीब एक लाख 54 हजार फॉलोवर्स हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किये गये उनके इस वीडियो को दस हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, फेसबुक पर ढाई हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Exit mobile version