मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गयी हैं. दरअसल, सोनाक्षी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजनपर 18000 रुपये का हेडफोन ऑर्डर किया था, लेकिन जब उनके पास पार्सल आया तो उसमें जंग लगा लोहे का टुकड़ा निकला. उन्होंने इस पार्सल की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं.

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1072463812773711873?ref_src=twsrc%5Etfw

सोनाक्षी ने ट्वीट किया- अमेजन, मैंने हेडफोन्स मंगवाये थे लेकिन ये देखिए मुझे क्या मिला. पूरी तरह से पैक्ड और खुला हुआ भी नहीं है, देखने में बिल्कुल परफेक्ट है, लेकिन सिर्फ बाहर से. और आपका कस्टमर सर्विस मदद भी नहीं करना चाहता है, इसके चलते स्थिति अब और खराब होचली है.

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1072464334624829441?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद सोनाक्षी ने एक ट्वीट और किया है. उन्होंने लिखा है- चमकदार पैकिंग में यह जंग लगा लोहे का टुकड़ा क्या कोई खरीदना चाहेगा? इसे मैं बेच रही हूं, अमेजन इंडिया नहीं. इसलिए आपको वही मिलेगा, जो आपने ऑर्डर किया है.

देखते-देखते सोनाक्षी के ये ट्वीट वायरल हो गये. जाहिर है अमेजन ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी. अमेजन ने लिखा- ओह… यह अमान्य है! आपके हालिया शॉपिंग अनुभव और हमारी सपोर्ट टीम से संपर्क करने के अनुभव के लिए हम माफी चाहते हैं. कृपया अपनेऑर्डर संबंधी जानकारी यहां शेयर करें. हम आपसे सीधे संपर्क करेंगे.

अब देखना यह है कि सोनाक्षी को उनके हेडफोन कब तक मिलते हैं.