अभिनेता दिलीप कुमार ने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाया जन्मदिन

मुंबई : भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता दिलीप कुमार ने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री शायरा बानो ने यह जानकारी दी. वह मंगलवार को 96 साल के हो गये. सायरा बानो ने कहा कि अभिनेता पिछले कुछ वर्षों से स्वस्थ नहीं चल रहे हैं, इसको ध्यान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 10:54 PM
an image

मुंबई : भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता दिलीप कुमार ने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री शायरा बानो ने यह जानकारी दी.

वह मंगलवार को 96 साल के हो गये. सायरा बानो ने कहा कि अभिनेता पिछले कुछ वर्षों से स्वस्थ नहीं चल रहे हैं, इसको ध्यान में रखते हुए इस बार पार्टी नहीं हुई. बानो ने बताया, हम लोग इस साल पार्टी नहीं कर रहे हैं.

हम सिर्फ साहब के परिवार और करीबी दोस्तों के साथ ही जन्मदिन का उत्सव मना रहे हैं. वह ठीक हैं. चिंता की कोई बात नहीं. अभिनेत्री ने दिलीप कुमार को ‘कोहिनूर’ बताते हुए कहा कि वह उनके जीवन का सबसे मूल्यवान उपहार हैं.

अभिनेता ने फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से की थी और वह भारतीय सिनेमा के बेहद लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं.

Exit mobile version