‘बिग बॉस 12’ में पिछले हफ्ते अनूप जलोटा संग कंटेस्‍टेंट बनकर इंट्री करने वाली जसलीन मथारू घर से बेघर हो गईं. जसलीन के साथ पूर्व मराठी बिग बॉस विनर मेघा धाड़े भी इविक्‍ट हुईं. जसलीन के बाहर आने के बाद ही सबसे पहले उनके सामने सवाल आया कि अनूप जलोटा संग उनका रिश्‍ता क्‍या है. मीडिया के इस सवाल पर जसलीन ने बड़ा खुलासा किया. उनका कहना है कि उन्‍होंने बस एक प्रैंक किया था जिसपर अनूप जलोटा भी हैरान रह गये थे. जसलीन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे ऐसा कहती नजर आ रही हैं.

एक मीडिया रिपोर्टर के सवालों के जवाब देते हुए जसलीना मथारू ने अपने और अनूप जलोटा संग रिलेशनशिप को बड़ा खुलासा किया. जसलीन ने बिग बॉस मे इंट्री के दौरान जो भी बातें कहीं उसे वो एक प्रैंक बता रही हैं.

जसलीन ने कहा,’ मैं यहां एक बात क्लियर कर दूं कि हम (अनूप जलोटा संग) स्‍टेज पर गये और उन्‍होंने अनाउंस कर दिया कि जसलीन मेरी शिष्‍या हैं. मैं जैसे ही स्‍टेज पर गई मैंने सोचा एक अच्‍छा सा प्रैंक स्‍टेज पर कर देते हैं. यह मेरा ही आइडिया था और फिर मैंने कहा पिछले 3 साल से हम रिलेशनशिप में हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अनूप जलोटा मेरी बात सुनकर पूरी तरह हैरान रह गये थे. उनका रियेक्‍शन था कि वो उस वक्‍त क्‍या बोले. मुझे लगा मजाक में वो चीजों को टाल देंगे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. यह पूरा मामला क्लियर नहीं हुआ और हम घर के अंदर चले गये. घर के अंदर भी बाकी कंटस्‍टेंट ने इस बारे में बात की. हालांकि हम जोड़ी में गुरु-शिष्‍य ही रह गये थे.’

गौरतलब है कि अनूप जलोटा और जसलीन ने जब बिग बॉस के स्‍टेज पर इस बात का खुलासा किया था कि दोनों पिछले 3 साल से रिलेशनशिप है, दोनों सुर्खियों पर आ गये थे. दोनों के रिश्‍ते को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई थी. हालांकि अब जसलीन इसे प्रैंक बता रही हैं.

एक टास्‍क के दौरान घरवालों ने अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्‍ते पर सवाल उठाया था और कहा था कि आप दोनों के बीच रिलेशनशिप वाली कोई बॉन्डिंग नहीं दिखती. इसपर अनूप और जसलीन दोनों ने अपने रिश्‍ते को मैच्‍योर रिलेशनशिप बताया था. हालांकि अब अनूप जलोटा और जसलीन ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद अपने रिलेशनशिप को नकारा है.