Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
नेशनल कंटेंट सेल
दादी कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद के साथ मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी की शादी का जश्न उदयपुर में शुरू हो गया. इसकी शुरुआत डांडिया नाइट से हुई. साल की सबसे ग्रैंड वेडिंग मानी जा रही इस में खाने की जिम्मेदारी सेलिब्रिटी शेफ रितु डालमिया को दी गयी है. डालमिया की देखरेख में लंच और डिनर के लिए 400 डिशेज तैयार की गयी.
ब्रेकफास्ट में 200 आइटम परोसे गये. वहीं एयरपोर्ट पर गेस्ट को अटेंड करने के लिए बड़ी संख्या में हॉस्पिटैलिटी मेंबर्स लगाये गये हैं. आने वाले मेहमानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गेस्ट मैनेजमेंट ऐप बनाया गया है. प्री वेडिंग सेरेमनी में देश-दुनिया की करीब 1800 हस्तियां शामिल हो रही हैं. इसमें से करीब 1500 मेहमान चार्टर्ड विमानों से आये, जबकि बाकी के मेहमान सामान्य विमान सेवाओं से उदयपुर पहुंचे.
ये है खास
-हिलेरी क्लिंटन के साथ मुकेश और नीता अंबानी
-इशा अंबानी की मेहंदी के लिए सजा विशेष मंच
-1800 हस्तियां पहुंचीं देश-विदेश से
-250 से ज्यादा बच्चे भी पहुंचे
-5100 लोग तीन दिन तक करेंगे भोजन
-108 पारंपरिक भारतीय हस्तकला की प्रदर्शनी