Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
नयी दिल्ली : इस छोरी ने पूरे देश में धमाल मचा रखा है. जब भी स्टेज पर आती है, अपनी देसी अदाओं से अपने दीवानों का शिकार करके चली जाती है. देश में कार्यक्रम कहीं भी हो, स्टेज पर जब यह देसी छोरी थिरकती है, तो बस छा ही जाती है. ये छोरी कोई और नहीं, अपने हरियाणा की बिंदास बाला सपना चौधरी है.
सपना का अंदाज इतना बिंदास है कि हरियाणा हो या बिहार, हर जगह सपना के शो हाउसफुल ही रहते हैं. इस दीपावली पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह ‘पल्लू डांस’कर रही है. बॉलीवुड स्टार बन चुकीं सपना ने इस डांस में देसी अदाओं से अपने फैंस का शिकार किया है.
यह वीडियो उस वक्त का है, जब सपना चौधरी बिहार के मधेपुरा जिला में शो करने गयीं थीं. लोगों के बीच उस वक्त इस वीडियो को बहुत पसंद किया गया था. लोगों ने इसे खूब लाइक और शेयर किया था. एक बार फिर यह वीडियो वायरल हुआ है. दिवाली के मौके पर वायरलइस विडियो को सिर्फ इंस्टाग्राम पर हजारों लोग देख चुके हैं.
सपना चौधरी का सोशल मीडिया अकाउंट बता रहा है कि उन्होंने इस बार बड़ी धूम-धाम से दीपावली का त्योहार मनाया है.बिग बॉस के घर में निकलने के बाद देश के कोने-कोने में परफॉर्म करने वाली सपना चौधरी आज बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्मों तक में छागयी हैं. कई फिल्मों में उन्होंने डांस नंबर किये हैं.
सपना ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ का पोस्टर रिलीज किया है. ‘पक्की यारी कभी न हारी’ के टैगलाइन से जारी इस पोस्टर में सपना का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. पीले टॉप में परी लग रही सपना के गालों के डिंपल ने उनकी सुंदरता में चार-चांद लगा दिये हैं. पोस्टर में उनके साथ को-स्टार्स विक्रांत आनंद, जुबैर खान और अंजू जाधव भी दिख रही हैं. फिल्म 14 दिसंबर को रिलीजहोगी.